संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

kanhaiya mittal haara hun baba par tujhpe bharosa hai lyrics

चित्र
kanhaiya mittal haara hun baba par tujhpe bharosa hai lyrics |khatu shyam bhajan lyrics  Bhajan lyrics in hindi | lyrics in hindi |lyrics bhajan |kanhaiya mittal bhajan lyrics   हार गया था - तूने थामा था बोला था अब ना छोडूंगा आज फिर से तेरी जरुरत है जो छोड़ोगे तो मैं रो दूंगा हारा हुँ बाबा पर तुझपे भरोसा है जीतूंगा एक दिन  मेरा दिल ये कहता है मेरे माझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ रोते को बाबा श्याम तुम गले लगा जाओ (1.) मैंने सुना है तू बिगड़ी बनाता बिन बोले  भक्तों की नाव चलाता अपनों के सताए हैं तेरी शरण मे आये हैं मेरे माझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ रोते को बाबा श्याम तुम गले लगा जाओ हारा हुँ बाबा पर तुझपे भरोसा है जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है (2.) परिवार मेरा तेरे गुण है गाता दोषी तो मैं हुँ उन्हें क्यों रुलाता परिवार मेरा तेरे गुण है गाता दोषी तो मैं हुँ उन्हें क्यों रुलाता उन्हें तुझपे भरोसा है हारा हुँ बाबा पर तुझपे भरोसा है जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है मेरे माझी बन जाओ मेरी नाव चला जाओ रोते को बाबा श्याम तुम आज हंसा जाओ ऐसा साँवरा मेरा ऐसा साँवरा ऐसा स...