Tose Naina. Mickey vairus. Lyrics in Hindi,
Tose Naina jabse mile song Lyrics in Hindi |Tose Naina Lyrics in Hindi!
Song = Tose Naina
Artist = Arijit Singh
Album = Mickey Virus
Licensed = Tsiries
Music !
तोसे नैना. मिक्की वाइरस सॉन्ग लिरिक्स हिंदी मे|bollywood New Songs Lyrics in Hindi | Hindi Songs Lyrics |Filmi songs lyrics in hindi |
ईस लम्हे को मैं रोक लूँ
या खुद को इसमें झोंक दूँ
क्या करूँ -क्या करूँ -
क्या करूँ
इस लम्हें मे -
मैं कुछ भी जानू ना
नैना नैना लागे -
नैना नैना लागे
तोसे नैना जबसे मिले
तोसे नैना जब से मिले
बन गए सिलसिले
तोसे नैना जबसे मिले
तोसे नैना जबसे मिले
आँखों ही आँखों ने
कुछ दिन तक बातें की
बातों ही बातों मे
फिर कुछ दिन मुलाकाते की
आँखों ही आँखों ने
कुछ दिन तक बातें की
बातों ही बातों मे
फिर कुछ दिन मुलाकाते की
युही चलती रहें बातें
युही चलता रहे सिलसिला
करू दुआ यही धड़के जिया
करू दुआ यही दूआ
तेरे लिए धड़के जिया
युही चलती रहें रहें
युही बनता रहे काफिला
करूँ दुआ यही दुआ
तेरे लिए धड़के जिया
करूँ दुआ यही दुआ
तेरे लिए धड़के जिया
अँखियाँ कहे रोले रोले
अँखियाँ कहे रोले रोले
दिल दा ये दर्द तू धोले
रूठा रूठा है रबसा साजना
कैसी रुसवाई लग गई
रूह की परछाई हट गई
क्यों प्यार पराया
कर गया साजना
आस कैसे तोड़ें
सांस कैसे छोड़ें
देखूँ तेरा रास्ता आभिजा
जीना चाहूँ जी ना पाऊं
तू नई कुछ नहीं
अँखियाँ कहे रोले रोले
दिल दा ये दर्द तू धोले
रूठा रूठा है रबसा साजना
कुछ और सिकस्त सहूंगा
किस्मत को हराके रहूँगा
जो सहूर है जो गरूर है
मैं उसको मिटाके रहूँगा
साजन साजन मैं करूँ
मेरा साजन है उस पार
टिप्पणियाँ