Shiv Shankar Damru Wale Lyrics In Hindi
Shiv Shankar Damru Wale Lyrics In Hindi!
शिव शंकर डमरूवाले भजन के बोल हिंदी मे |shiv bhajan lyrics in hindi
है धन्य तेरी माया जग मे ओ दुनिया के रखवाले
शिव शंकर डमरूवाले
नमामि शंकर -नमामि हर हर
नमामि देवो माहेश्वरा
नमामि पार ब्रह्म परमेश्वरा
नमामि भोले दिगंबरा
है धन्य तेरी माया जग मे ओ दुनिया के रखवाले
शिव शंकर डमरूवाले -शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरूवाले शिव शंकर भोले भाले
है धन्य तेरी माया जग मे ओ दुनिया के रखवाले
शिव शंकर डमरूवाले -शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरूवाले शिव शंकर भोले भाले
1. जो ध्यान तेरा धरले दिल मे वो जगसे मुक्ति पाये
जो ध्यान तेरा धरले दिल मे वो जगसे मुक्ति पाये
भवसागर से उसकी नैया तू पल में पार लगाए
तू पल मे पार लगाये
संकट मे भक्तों को बढ़कर तू भोले आप संभाले
शिव शंकर डमरूवाले -शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरूवाले शिव शंकर भोले भाले
2. है कोई नहीं तेरे जैसा इस दुनिया में वरदानी
है कोई नहीं तेरे जैसा इस दुनिया में वरदानी
नित ध्यान तेरा धरते सब संत ऋषि ओर ज्ञानी
बाबा संत ऋषि ओर ज्ञानी
ना जाने किस पर खुश होकर तू क्या से क्या दे डाले
शिव शंकर डमरूवाले -शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरूवाले शिव शंकर भोले भाले
3. त्रिलोक के स्वामी हो कर भी क्या ओगड़ रूप बनाए
त्रिलोक के स्वामी हो कर भी क्या ओगड़ रूप बनाए
कर मे डमरू तिरसूल लिए ओर गल मे नाग लिपटाये
बाबा गल मे नाग लिपटाये
तुम त्याग के अमृत पीते हो नित प्रेम से विष के प्याले
शिव शंकर डमरूवाले -शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरूवाले शिव शंकर भोले भाले
4. तब करने खंडित कामदेव जब इंद्रलोक से आया
तब करने खंडित कामदेव जब इंद्रलोक से आया
तब साध के अपना काम बाण तुझ पर वो मुर्ख चलाया
भोले पर मुर्ख चलाया
तब खोल तीसरा नैन भस्म उसको पल में कर डालें
शिव शंकर डमरूवाले -शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरूवाले शिव शंकर भोले भाले
5. जब चली कालीका क्रोधित हो खपर पर और खड़ग उठाए
खपर ओर खड़ंग उठाये
जब चली कालीका क्रोधित हो खपर पर और खड़ग उठाए
खपर ओर खड़ंग उठाये
तुम बीच डगर मे सोकर शक्ति देवी की हर डाले
शिव शंकर डमरूवाले -शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरूवाले शिव शंकर भोले भाले
6. अब दृष्टि दया की भक्तों पर हे डमरु धर कर देना
अब दृष्टि दया की शर्मा पर हे डमरु धर कर देना
हे डमरूधर कर देना
अपना ही बालक जान हमें भी चरणों में अपना ले
शिव शंकर डमरूवाले -शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरूवाले शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरूवाले -शिव शंकर भोले भाले
शिव शंकर डमरूवाले शिव शंकर भोले भाले
टिप्पणियाँ