Tera Yaar hu main Lyrics in Hindi.
Tera yaar hu main Lyrics in Hindi.Tera Yaar Hu Main By Arijeet Singh Song Lyrics in Hindi |Bollywood Songs Lyrics in Hindi |
तू जो रूठा तो कौन हसेगा
तू जो छूटा तो कौन रहेगा
तू चुप है तो डर लगता है
अपना मुझको अब कौन कहेगा
कोई वजहा तेरे बिना बे वजहा बेकार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं तेरा यार हूँ मैं
उ हूँ अ अ अ अ
उ हूँ अ अ अ अ
आजा लड़ें फिर खिलोनो के लिए
तू जीते मैं हार जाऊ
आजा करें फिर वही सरारतें
तू भागे मैं मार खाऊ
मीठी सी वो गाली तेरी सुनने को
तैयार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं -तेरा यार हूँ मैं -तेरा यार हूँ
खुशियाँ ते नचदा मैं फिरा
हंजुआ तो बचदा मैं फिरा
हो जाते नहीं कहीं रिश्ते पुराने
किसी नये के आ जाने से
जाता हूँ मैं तो मुझे तू जाने दे
क्यों परेशा है मेरे जाने से
टुटा है तो जुडा है क्यों
मेरी तरफ तू मुड़ा है क्यों
हक़ नहीं तू ये कहे
के यार अब हम ना रहे
एक तेरी यारी का ही
सातों जन्म हक़दार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं -तेरा यार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं -तेरा यार हूँ मैं
टिप्पणियाँ