खाटू जाने के लिए तैयार रहता है भजन लिरिक्स हिंदी.
खाटू जाने के लिए तैयार रहता है भजन लिरिक्स हिंदी ||kanhaiya Mittal Khatu Shyam Bhajan Lyrics In Hindi |Shyam Bhajan Lyrics hindi 2022|
खाटू जाने के लिए तैयार रहता है
खाटू जाने के लिए तैयार करता है
दिन मे सो सो बार
जय श्री श्याम कहता है
प्रेमियों से साँवरे की बाते करता है
खाटू जाने के लिए तैयार करता है
दिन मे सो सो बार
जय श्री श्याम कहता है
प्रेमियों से साँवरे की बाते करता है
1.किलोमीटर की गिनती वो करता नहीं
तूफ़ाँ आँधियो से बाबा वो तो डरता नहीं
किलोमीटर की गिनती वो करता नहीं
तूफ़ाँ आँधियो से बाबा वो तो डरता नहीं
जित दिखता ही बस घनश्याम होप रवाह नहीं संसार की
2.बातें तोरण दुआर की
दिन रात करता है
बातें तोरण दुआर की
दिन रात करता है
हर बात की सुरुवात तेरे साथ करता है कहता बाबा मेरे साथ चलता है
हर बात की सुरुवात तेरे साथ करता है
कहता बाबा मेरे साथ चलता है
टिप्पणियाँ