Raksha bandhan song lyrics in hindi

Raksha Bandhan Song Lyrics in Hindi |Kacche Dhago Ka Ye Rista Lyrics in Hindi

चर्चित संगीत में #23

Dhaagon Se Baandhaa Lyrics in Hindi - Raksha Bandhan | Akshay Kumar | Arijit Singh, Shreya Ghoshal, Himesh R, Irshad



कच्चे धागों का ये रिस्ता
बन जाता है बचपन से |

मरते दम तक साथ निभाये
बंध के रक्षाबंधन से |


धागों से बांधा एहसास
दिल के रिश्ते का |


रिस्ता ये अपना रब की रुबाई
मैं रहूं ना मैं तेरे बिना |

तू रहे ना तू मेरे बिना

मैं रहूं ना रहूं मैं तेरे बिना 
तू रहे ना तू मेरे बिना |

1. चार दिशाओं जैसे तुम हो
     मेरे लिए जरुरी |

तुम ना हो तो हर दिन आधा
हर एक शाम अधूरी |

आधा मुझे रहना नहीं
कुछ कम लगे वो घर मुझे जिसमे कोई बहना नहीं |

यादों से बांधा जज्बा
ये अपने रिश्ते का
रिस्ता ये अपना रब की रुबाई |

मैं रहूं ना मैं तेरे बिना
तू रहे ना तू मेरे बिना |

मैं रहूं ना मैं तेरे बिना
तू रहे ना तू मेरे बिना |




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Shayad-aaj kal. Lyrics in Hindi and English,

kanhaiya mittal haara hun baba par tujhpe bharosa hai lyrics

म्हाने श्याम धणी सरकार को दरबार चोखो लाग्यो भजन लिरिक्स हिंदी मे.