pvc Adhesiv tape business in india!पीवीसी टेप बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें|How To Start Pvc Adhesiv Tape Making Bisness in india -Hindi |Bisness ideas in hindi!
अगस्त 27,2022 by
songslyricsdairy
(Pvc Adhesiv tape Making Bisness)पीवीसी वायर टेप बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें|How To Start pvc Wire Tape Making Bisness in india -Hindi
आज के दौर मे पैसा कामना बड़ा मुश्किल काम हो गया है.और पैसा हर इंसान की जरुरत है. पैसे के बिना जीवन यापन करना असम्भव है. खूब पढ़ाई करने के बावजूद भी एक अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है.
तो युवाओं को हताश होकर प्राइवेट नौकरी मे धक्के खाने पर मजबूर होना पड़ता है. और प्राइवेट नौकरी से 7 या 8 हजार.इतनी तनख्वा से घर चलना मुश्किल होता है. और धीरे धीरे समय बर्बाद होता रहता है.अपने अरमानो का गला घोंट कर जैसे तैसे जीवन यापन करना पड़ता है,
ऎसी इस्थिति मे सिर्फ एक विकल्प बचता है स्वरोजगार.
जिसको भारत सरकार भी हर राज्य मे सब्सिडी के साथ बढ़ावा दे रही है. बस अवश्यकता है सही जानकारी की
की आपको कोनसा स्वरोजगार अपनाना है.और कैसे करना है.
जिससे आप अपना ब्रांड बना कर एक कम्पनी के मालिक बन सकें. और किसी ने कहा है बड़ा नौकर बनने से अच्छा है छोटा मालिक बनना.आज मैं आपको सबसे आसान और फायदेमंद व्यापार करने की सटीक जानकारी देने जा रहा हूं जिसका मुझे अच्छा अनुभव है.
Pvc Wire tape use and dimand -पीवीसी वायर टेप का इसतेमाल और मांग :
ये तो आप सब को पता है ही वायर टेप हर घर की आवशयकता होती है,क्योंकि हर घर मे बिजली का कनेक्शन होता है. चाहे अंडर फिटिंग हो या ओपन
पुरे घर मे वायर से ही पावर सप्लाई होता है. जहाँ भिन्न भिन्न रंग के वायर टेप आपने इस्तेमाल होते देखे होंगे.साफ तोर पे कहे तो वायर टेप मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आज के दौर मे पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा बढ़ा है.
Pvc Tape Manufacturing bisness
profit -पीवीसी वायर टेप बनाने का व्यापार और मुनाफा :
वायर टेप बनाने का व्यापार करने मे घाटा होने के चांस बहुत कम हैँ. क्योंकि इसमें कॉम्पीटिशन नहीं है. दिल्ली जैसे बड़े शहरो को छोड़ शायद ही (wire tape ) वायर टेप बनाने का प्लांट लोकल एरिया मे आपने देखा हो.
इस लिए बिना झिझक के ये व्यापार करना फायदेमंद साबित होगा,
Pvc tape matirial informetion -वायर टेप कच्चा माल सामग्री की जानकारी :
वायर टेप के कच्चे मॉल के तोर पर 2इंच के गोलाकार गत्ते का पाइप होता है जिसपे pvc वायर टेप रोल के रूप मे होती है. बस उसकी कटिंग करनी होती है.जो अलग अलग साइज मे कर सकते हैँ. उस पाइप को मशीन की स्टील राड़ मे डालकर एक इंच की कटिंग करनी होती है.
जो बहुत ही आसान होती है. इसमें ज्यादा ज्ञान और ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं होती है.अब वो पाइप एक एक इंच के साइज मे कटकर 15 या बीस पीवीसी वायर टेप बनकर तैयार हो चुके हैँ. इसकी लागत तैयार होने तक 4 रूपये तक आती है.
और आप इसे 6 रूपये होलसेल रेट मे बेच सकते हैँ. और रिटेल मे 8 रूपये मे बेच सकते हैँ.
अब आप चाहे तो शुरू मे बिना ब्रांड के 12 पीस की पेकिंग 8 बाई 4 के डिब्बे मे भी इनको प्लास्टिक रेपर मे हॉट गन से पैक करके किसी इलेक्ट्रॉनिक होलसेलर शॉप और हार्डवेर शॉप पर होलसेल रेट मे बेच सकते हैँ.और किसी बिल्डिंग की बिजली फिटिंग का ठेका लेने वाले फिटर ठेकेदार से संपर्क करके होलसेल रेट मे बेच सकते हैँ.या ब्रांड भी बना सकते हैँ. कोई ज्यादा खर्चा नहीं होता है isi लाइसेंस वगेरा कुल मिलाकर 5 हजार का खर्चा होता है. जिसकी जानकारी आगे मैं बताऊंगा..
Isi लाइसेंस के लिए बेबसाइट =
(https://www.corpseed.com/service/isi-registration-process-in-india?)
ब्रांडिंग रजिस्ट्रेशन के लिए :
Trademark Registration
Trademark registration process
Trademark Registration process in india
How to register trademark
How to apply for trademark
How to apply for trademark online
Trademark registration in india
Trademark registration for amazon
Brand registration
Brand registration in india
Brand registration process
Brand registration process in india
How to register brand
How to register brand online
कांटेक्ट नंबर =9929009800
(Pvc Adhesiv Tape Cutting Maceen )की कीमत एक लाख रूपये है. यहाँ दिए गए अड्रेस और फोन नंबर पर संपर्क करके आप अपने घर मशीन गारंटी के साथ मंगवा सकते हैँ.
Pvc Wire Adhesiv tape making Maceen Adress And Contact नम्बर :
- Shreeji Tech Ahmedabad : 8758407575, 8758408080.
यहाँ से आप मशीन लेंगे ये मशीन विक्रेता ही आपको पीवीसी वायर टेप के कच्चे माल पेकिंग मटिरियल की सम्पूर्ण जानकारी अड्रेस और फोन नंबर के सारः बताएगा. आप इसी मशीन विक्रेता से pvc वायर टेप का कच्चा माल
खरीद भी सकते हैँ.यहाँ से आप सारा सेटअप एक लाख पचास हजार मे लगा कर (pvc tape making bisness)पीवीसी वायर टेप बनाने का व्यापार शुरू कर सकते हैँ. आपको और कही जाने की जरुरत नहीं है. कैसे बनाना है. कैसे बेचना है ब्रांड कैसे बनाना है. लाइसेंस कहाँ और कैसे बनेगा क्या कैसे करना है सब मशीन विक्रेता से पता हो जायेगा. अगर आपको
Pvc Tape Making Bisness idea in hindi:
Pvc पीवीसी वायर टेप बनाने और व्यापार करने की जानकारी अच्छी लगी हो और ऎसी ही ( bisness ideas hindi me )पाने के लिए आप मुझे यहाँ फ़ॉलो कर सकते हैँ. और ये जानकारी शेयर भी कर सकते हैँ.
धन्यवाद,
टिप्पणियाँ